हुसैनाबाद में राधा लक्ष्मी ट्रस्ट व डीवीसीएस पलामू द्वारा नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन 13 अक्टूबर को

पलामू : नेत्रहीनों को नई रोशनी देने के उद्देश्य से ज़िला अंधापन नियंत्रण समिति (डीवीसीएस) व राधा लक्ष्मी ट्रस्ट, दंगवार के सौजन्य से आगामी 13 अक्टूबर, 2025, दिन सोमवार को हुसैनाबाद थाना के सामने स्थित सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।शिविर में अनुभवी नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की जांच और ऑपरेशन की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी सह आयोजनकर्ता डाॅ. अखिलेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उन जरूरतमंद लोगों की मदद करना है, जो महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि नेत्र ही जीवन का प्रकाश हैं और यदि किसी की रोशनी लौटाई जा सके, तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता।शिविर में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक मरीज या परिजन वार्तासूत्र 9546373334 पर संपर्क कर नामांकन करा सकते हैं। साथ ही, मरीज पंजीयन हेतु प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुराने सरकारी अस्पताल में संपर्क कर सकते हैं। वे अपने साथ पासपोर्ट साइज तीन रंगीन फोटो, आधार कार्ड की दो फोटोकॉपी, राशन कार्ड की एक फोटोकॉपी और वोटर आईडी की एक फोटोकॉपी लाना न भूलें। डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर इस समाजसेवी पहल को सफल बनाने की अपील की है।

Scroll to Top