
गढ़वा: जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना बाजार में एक पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे झुलसने और दम घुटने से पांच लोगों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घायलों को छत्तीसगढ़ के सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
मृतकों की पहचान:
- कुश कुमार (46 वर्ष) – दुकान संचालक
- अजित केशरी (32 वर्ष) – नवका गांव, भंडरिया थाना क्षेत्र
- नमन केशरी (8 वर्ष)
- भोला केशरी (7 वर्ष) – गोदरमाना बाजार निवासी
- शुशीला केरकेटा (14 वर्ष) – बूढ़ाप्रास गांव, रंका थाना क्षेत्र
घटना के अनुसार, दुकान में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया.
जान बचाने के लिए दुकान में मौजूद लोग अंदर चले गए और शटर बंद कर लिया, लेकिन दम घुटने के कारण उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है.