लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार

झारखंड: लातेहार जिले के बालूमाथ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे पांच अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विनोद रवानी ने बालूमाथ थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि उक्त सभी अपराधी शोषण मुक्त संगठन के नाम से संगठन बनाकर चंदवा, बालूमाथ के विभिन्न ईंट भट्ठा व्यवसाययों एवं बालूमाथ में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले साई कृपा कंस्ट्रक्शन समेत कई ठेकेदार लोगों को लेवी के लिए धमका रहे थे. सूचना के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद बालूमाथ बकरू रेलवे साइडिंग के जंगल के पास से सभी लोगों को पकड़ा गया. इन लोगों के पास से पांच एंड्राइड फोन,चार कीपैड फोन, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. छापेमारी दल में बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार,पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ,पिकेट प्रभारी अनुभव सिन्हा समेत कई पुलिस बल शामिल थे.

Scroll to Top