
हमारा प्रयास हमेशा समाज के कल्याण और ग्रामीणों की सुविधा के लिए रहेगा : डॉ. अखिलेश
पलामू जिला के हुसैनाबाद प्रखंड अंतर्गत दंगवार पंचायत के टोला अंबागढ़ में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता के प्रयास से पुनः स्थापित किया गया। यह ट्रांसफार्मर पिछले दो महीनों से जल जाने के कारण टोले के वासियों को अंधकार में जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर कर रहा था।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के जल जाने के बाद पूरे टोले में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई थी। इससे न केवल दैनिक जीवन प्रभावित हुआ, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और घरों में कामकाज भी कठिन हो गया। इस कठिनाई को देखते हुए डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता ने पहल करते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर समस्या का समाधान सुनिश्चित किया।ट्रांसफार्मर की स्थापना के अवसर पर मौके पर ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। चंद्रदेव मेहता, अश्विनी कुमार मेहता, बलदेव मेहता, जयराम मेहता, शेर मोहम्मद, रसूल अंसारी, महेश मेहता, रविंद्र मेहता, रंजीत मेहता, मंटू सिंह, अभय मेहता, सुदेश्वर मेहता, सोनू मेहता, रमेश मेहता, छेदी साव, गुड्डू प्रसाद, सिद्धेश्वर साव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस पहल से उनका जीवन सामान्य हो गया है और अब वे बिना किसी बाधा के अपने दैनिक कार्य और पढ़ाई कर सकेंगे। उन्होंने डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता की समाजसेवा और तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। स्थानीय प्रशासन ने भी इस पहल की प्रशंसा की और बताया कि भविष्य में बिजली आपूर्ति की समस्याओं को समय पर दूर करने के लिए नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। डॉ. अखिलेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास हमेशा समाज के कल्याण और ग्रामीणों की सुविधा के लिए रहेगा। इस तरह टोला अंबागढ़ के वासियों के जीवन में पुनः उजाला लौटा और उनका आभार व्यक्त करने का सिलसिला जारी रहा।