श्री श्री छठ पूजा महोत्सव मनाने हेतू दंगवार मे ग्रामीणों की हुई बैठक, लिए गए कई निर्णय

हुसैनाबाद: हुसैनाबाद प्रखण्ड के झारखंड व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र के दंगवार में छठ पूजा 2025 को मनाने हेतु ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखर समाजसेवी डॉ.अखिलेश प्रसाद गुप्ता ने की। बैठक में छठ महापर्व को भव्य तरीके से धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के क्रम में सोन नदी के बढ़े हुए जलस्तर से छठव्रतियों को स्नान एवं अर्घ्य देने में होने वाली परेशानी एवं खतरे तथा क्षेत्र में साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था,रोशनी,साज सज्जा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई।चर्चा के उपरांत पूजा का सफल संचालन हेतु एक कमिटी का गठन किया गया जिसका अध्यक्ष पंचायत के मुखिया अमरेंद्र ठाकुर,उपाध्यक्ष हीरा लाल चौधरी,सचिव संतोष राम,उपसचिव दीपक गुप्ता,महामंत्री मनोज प्रसाद गुप्ता,अखिलेश प्रसाद,कमलेश साह,सुनील सिंह,रंगबहादुर सिंह तथा संगठन मंत्री वकील सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश चौधरी,राकेश चौधरी व रक्षा मंत्री दिलीप चौधरी,सुधीर ठाकुर,विवेक सिंह,प्रफुल रजक,बसंत अलबेला,पंकज चौधरी को बनाया गया।मौके पर छठ पूजा समिति दंगवार के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह,विवेक गुप्ता,श्रवण पाठक,संजय ठाकुर,श्याम कुमार,बिट्टू सिंह,गोलू चौधरी,दया कुमार,दिनेश सिंह, कुश प्रजापति,प्रतीक शर्मा,रंजन गुप्ता के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Scroll to Top