पलामू में अवैध शराब जब्त: दुर्गा पूजा के लिए हो रहा था परिवहन

पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, सतबरवा थाना क्षेत्र के पौलपोल, सोनपुरवा में अवैध विदेशी शराब का जखीरा पकड़ा गया है।

कार्रवाई और बरामदगी​पुलिस को सूचना मिली थी कि आगामी दुर्गा पूजा के लिए एक कार से अवैध रूप से विदेशी शराब ले जाई जा रही है।​गठित पुलिस दल ने सोनपुरवा में एक ब्लू रंग की Maruti Suzuki 800 (पंजीयन संख्या JH09 B 8094) गाड़ी को देखा।​पुलिस जीप को देखकर चालक ने गाड़ी भगाने की कोशिश की, लेकिन पीछा करने के बाद उसे घेरकर पकड़ लिया गया।​गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 25 पेटी ROYAL GOLD CUP Extra Smooth WHISKY Special Reserve ब्रांड की विदेशी शराब मिली।​शराब की कुल मात्रा 225 लीटर थी (25 पेटी x 12 बोतल प्रति पेटी = 300 बोतल x 750 ml)।​गिरफ्तार व्यक्ति कोई वैध कागजात या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

गिरफ्तार अभियुक्त​शिव शंकर यादव (उम्र करीब 26 वर्ष), पिता- राधे श्याम यादव, निवासी- सोनपुरवा, पो०- पोलपोल, थाना- सतबरवा, जि०- पलामू।​इस संबंध में सतबरवा थाना में कांड संख्या-97/25 के तहत धारा 275/292 भा0द0वि० एवं 47ए, एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Scroll to Top