
पलामू जिला के हैदरनगर में पहली बार महाराजा अग्रसेन जयंती उत्साह और धूमधाम के साथ मनाई गई। इस मौके पर अग्रवाल समाज के लोग प्राचीन शिव मंदिर परिसर में एकत्र हुए और ढोल-नगाड़े, गाजे-बाजे व घोड़े-रथ के साथ भव्य नगर भ्रमण निकाला। नगर भ्रमण शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मस्जिद रोड, मुख्य बाजार, ब्रह्मस्थान, रेलवे गुमटी होते हुए सिद्धिविनायक होटल तक पहुँचा। पीले वस्त्र धारण किए महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए और अग्रसेन महाराज का ध्वज थामे आगे बढ़ते रहे। सिद्धिविनायक होटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके बाद समाज के वरिष्ठ और प्रबुद्ध सदस्यों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओम लाल अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि हैदरनगर में पहली बार अग्रसेन जयंती मनाना समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण है। यह आयोजन समाज को एक सूत्र में बांधने और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का प्रयास है। अब हर वर्ष जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। पंकज लाल अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे अग्रवाल समाज के पितामह और वैश्य समाज के संस्थापक माने जाते हैं। उन्होंने ही अग्रोहा राज्य की स्थापना की थी। अश्विन शुक्ल प्रतिपदा को जन्मोत्सव मनाने की परंपरा है और हमें उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करना चाहिए।कार्यक्रम में अनिल लाल अग्रवाल, कृष्णा लाल अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल, प्रवीण मित्तल, जीतन लाल अग्रवाल, अरविंद लाल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, मनीष लाल अग्रवाल, पप्पू लाल अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। समारोह में महिलाओं की भी सक्रिय भागीदारी रही। अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने सहभागिता निभाई। समाज की एकजुटता और सामूहिक भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।