
पलामू : हुसैनाबाद के जपला-छतरपुर रोड स्थित नहर मोड़ के समीप जपला धरहरा स्थित समता स्कूल परिसर में शनिवार को दसवीं वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अभिभावक सह शिक्षक करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना के साथ हुई। इसके बाद अभिभावक, शिक्षक और विद्यार्थियों के बीच संवाद का सिलसिला शुरू हुआ। कार्यक्रम में सभी अभिभावकों ने अपने-अपने विचार और सुझाव रखे। उन्होंने बच्चों के भविष्य और करियर को लेकर विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों की पढ़ाई में आ रही कमियों को दूर करने के लिए सुझाव भी दिए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य सह निदेशक डॉ. अक्षय कुमार चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों की सफलता के लिए विद्यालय, शिक्षक और अभिभावक—तीनों का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावकों से विशेष सहयोग की अपील की और बच्चों की करियर योजना पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं में विनोद चौधरी, संतोष मिश्रा, किरण देवी, अंजली सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, राहुल चौहान, विकास कुमार, दशरथ कुमार, कार्तिक कुमार, रिमझिम देवी, प्रियंका देवी, बबीता देवी, शकुंतला देवी, रीना देवी, अंशी सिंह, चांदनी कुमारी, उम्म सैयद, पंकज राज, संजीत कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल गुप्ता, मुकेश कुमार, गार्ड नंदू प्रजापति, परिचारिका विमला कुंवर एवं कौशल्या देवी सहित अन्य उपस्थित थे।