महाराष्ट्र के सोलापुर में पांडू के 26 वर्षीय युवक दीपक विश्वकर्मा की हुई मौत, विश्वकर्मा समाज ने जताया शोक

पलामू/पांडू: जिले के पांडू प्रखंड अन्तर्गत तीसीबार पंचायत के दरुआ निवास अर्जुन विश्वकर्मा के करीब 26 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार विश्वकर्मा की मौत 7 फरवरी को महाराष्ट्र के सोलापुर में काम करने के दौरान हो गया था. मृतक दीपक का पार्थिव शरीर 8 फरवरी को रात्रि में निवास स्थान दरुआ में लाया गया और 9 फरवरी को सुबह बाकी नदी के तट पर दाहसंस्कार किया गया. मृतक दीपक एक गरीब परिवार के सदस्य था, जिसका शादी करीब दो वर्ष पूर्व मोहम्मदगंज प्रखंड के भजनिया गांव में हुआ था. मृतक का एक 2 महीने का दुधमुंहा बच्चा है.वहीं इस दुःखद सूचना मिलते हीं विश्वकर्मा समाज पांडू के प्रतिनिधि मंडल, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि देवेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. वहीं प्रतिनिधि के ने तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी से सेलफोन के माध्यम से संपर्क कर पारिवारिक लाभ और आवास का लाभ दिलाने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया. वहीं विधायक प्रतिनिधि एवं समाज के लोगों ने सहयोग रूपी सरस्वती महिला समूह राशन विक्रेता के द्वारा 50 किलो राशन उपलब्ध करवाई. इस मौके पर विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ सदस्य विजय विश्वकर्मा, लव कुमार विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, डॉ निरंजन विश्वकर्मा, इदरीश अंसारी, बेगन अंसारी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे.

Scroll to Top