कामेश्वर चौपाल जी का निधन, परिषद के लिए अपूर्णिय क्षति: उमेश अग्रवाल

झारखंड/पलामू: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पलामू के जिला कार्यालय में कामेश्वर चौपाल की आकस्मिक मौत पर संवेदना व्यक्त करने के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया. सभी उपस्थित लोगों के द्वारा उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया और दो मिनट का4 मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की सद्गति और परिवार के सदस्यों के लिए संतोष और धैर्य प्रदान करने हेतु प्रार्थना किया गया. संवेदना प्रकट करते हुए जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बताया कि कामेश्वर चौपाल विश्व हिंदू परिषद पलामू के पहले संगठन मंत्री थे और जीवन भर उनका जिला के साथ सानिध्य बना रहा. जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने बताया कि कामेश्वर चौपाल अपना साध्य को साध कर आखिरकार परलोक गमन कर गए. उन्होंने राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी और अपने जीवन काल में ही राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का वर्षगांठ तक मना गए. उपाध्यक्ष अजीत पाठक ने बताया कि 68 वर्षीय चौपाल एक सभ्य और सरल व्यक्तित्व के धनी थे. राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के स्थाई ट्रस्टी थे. उनके निधन से एक अपूर्णिय क्षति हुई है. इनके अलावा जिला सह मंत्री अमित तिवारी और जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने भी संवेदना प्रकट करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्वपर प्रकाश डाला. शोक सभा में जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, जिला विद्यार्थी प्रमुख विवेक सिंह, नगर बजरंग दल संयोजक दिलीप गिरी, अक्षोब भैरव सहित अनेकों कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही.

Scroll to Top