सरस्वती पूजा को लेकर पांडू थाना परिसर में हुआ शांति समिति का बैठक

झारखंड: जिले के पांडू थाना परिसर में बसंत पंचमी अर्थात् सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया.
इस बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने किया जहां मुख्य रूप से पांडू अंचल पुलिस निरीक्षक रामआशीष पासवान उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने सरस्वती पूजा समिति, शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं विद्यार्थियों को शांतिपूर्ण वातावरण के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने की अपील की।
वहीं पुलिस निरीक्षक रामआशीष पासवान ने कहा कि शोशल मीडिया पर पैनी नज़र रखी जायेगी, सौहार्दपूर्ण बसन्त पंचमी का उत्सव मनायें और मां सरस्वती की पूजा अर्चना करें.
वहीं उन्होंने लोगों से पूजा पंडाल में अमर्यादित गाना नहीं बजाने और शोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं करने और प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया है.
वहीं पांडू पुलिस ने सभी पूजा समिति, शिक्षण संस्थान के निदेशक एवं विद्यार्थियों को शाम 6 : 00 बजे तक हर हाल में मां की प्रतिमा को विसर्जन करने के लिए कहा है.
मौके पर सांसद प्रतिनिधि कृष्ण विजय सिंह, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य प्रेमसागर सिंह, शिक्षक रामवृक्ष राम, पंकज कुमार गुप्ता, शकील हैदर, परमानन्द शर्मा सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.

Scroll to Top