
रंजीत कुमार शर्मा/News27Dsr
पलामू/पांडू: जिले के पांडू प्रखंड मुख्यालय स्थित कल्याण उच्च विद्यालय के स्टेडियम में एकीकृत संघर्ष मोर्चा जिला पलामू कमेटी के निर्देशानुसार पांडू इकाई के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता अरविंद कुमार विश्वकर्मा एवं संचालक संदीप कुमार सिंह ने किया. इस बैठक में मुख्य रूप से कोष को मजबूत करना, संगठन को मजबूती प्रदान करना, सीआरसी स्तरीय संगठन को मजबूत करना, प्रखंड कमेटी का चुनाव, बैठक में अधिक से अधिक उपस्थिति बढ़े, सेवानिवृत शिक्षक एवं आकस्मिक मृत्यु प्राप्त करने वाले शिक्षक को सहयोग राशि प्रदान करना, प्रति माह सीआरसी और प्रखंड में अंतिम रविवार को बैठक सुनिश्चित करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.मौके पर रमेश ठाकुर, अनिल कुमार विश्वकर्मा, संदीप कुमार सिंह, नैयर रजा, रघुनाथ प्रजापति, अनिल कुमार, राजेन्द्र प्रसाद विश्वकर्मा, शम्भू पाल एवं कृष्णचंद्र पांडे उपस्थित थे.