जय माँ हंसवाहिनी क्लब के छोटे-छोटे बच्चों ने “सरस्वती माता विद्यादाता, सरस्वती माता आती है विद्या देकर जाती है” जैसे नारों से माँ का अभिनंदन करते हुए मां सरस्वती जी के प्रतिमा का विसर्जन किया.

झारखंड: पलामू में माँ सरस्वती जी की नम आंखों से विदाई दी गई. सभी ने अपने-अपने तरीके से मां की पूजा अर्चना कर माँ सरस्वती जी की प्रतिमा का विसर्जन किया.
बताते चले कि जय माँ हंसवाहिनी क्लब, हमीदगंज के छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की और उनकी पूजा-अर्चना की. आज उन्होंने माँ को नम आँखों से विदाई दी.
सभी बच्चों ने सरस्वती माता की जयकारे लगाए. सभी बच्चों ने “सरस्वती माता विद्यादाता, सरस्वती माता आती है विद्या देकर जाती है” जैसे नारों से माँ का अभिनंदन किया.
वहीं माता सरस्वती की विदाई से पहले, सभी ने पूजा-अर्चना की और माँ सरस्वती से बुद्धि और ज्ञान प्रदान करने का आशीर्वाद माँगा.
इसके बाद, योर स्कूल के बच्चों ने कोयल नदी के किनारे माँ सरस्वती की प्रतिमा का नम आँखों से विसर्जन किया.
इस विसर्जन समारोह में आदित्य “अंश” , शुभम, सानू, मयंक “ढोलू”, विशाल, सक्षम, लड्डू, युवराज, शिवम, प्रेरणा, भावना, आराध्या और रानी समेत कई छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे.
इन बच्चों द्वारा माँ सरस्वती के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति को दर्शाता है.