मुंबई में आयोजित कराटे चैंपियनशिप में संत मरियम के कराटेकारों ने जीता चार मेडल

झारखंड/पलामू: मुम्बई में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशिप में संत मरियम के बाल कराटेकारो ने चुस्ति-फुर्ती के साथ अपनी कला का प्रर्दशन करते हुए कुमिते और काता इवेंट में चार मेडलो की जित अपने नाम किया. शुभम कुमार सिंह कुमिते मे गोल्ड और काता में सिल्वर, एवं रितिक कुमार सिंह और आषिश कुमार शर्मा को कुमिते इवेंट में ब्राउज मेडल मेडल इत्यादि.
यह प्रतियोगिता इन्टरनेशनल शोतो-काँन कराटे डूँ आग्रानाईजेशन आँफ इंडिया के तत्वावधान में 2 फरवरी को अंधेरी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स आजाद नगर मुम्बई में आयोजित किया गया था. चैम्पियनशिप में देश के सभी राज्यों के कराटेकारो ने हिस्सा लिया, वही पलामू मिक़्सड मार्शल- आर्ट्स टाईगर्स एकेडमी के महिला कराटेकार गोल्डी कुमारी ने ब्लैक बेल्ट के परीक्षा उत्तीर्ण होने पर इन्टरनेशनल शोतो-काँन कराटे डूँ आग्रानाईजेशन आँफ इंडिया के अध्यक्ष हेन्सी बिरेन्द्र अग्रवाल के द्बारा ब्लैक बेल्ट एंव प्रमाण पत्र दिया गया. उक्त  जानकारी मुख़्य कराटे प्रशिक्षक शिहान संतोष कुमार ने  दिया. इस उपलब्धि पर विधालय के चेयरमैन अविनाश देव ने सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षक को शुभकामनाएं दिया, कहां की पलामू के कराटेकारो ने अपनी कला से हर जगह कमाल कर रहे हैं जो की आने वाले दिनों में पलामू को एक नयी आयाम देंगे। सभी खिलाड़ियों को विद्यालय आते ही उन्हें सम्मानित किया जाएगा.

Scroll to Top