हुसैनाबाद थाना में थाना दिवस का हुआ आयोजन, जमीन संबंधित 11 फरियादीयो ने दिया आवेदन

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना परिसर में थाना दिवस का अयोजन किया गया, जिसमे सरकार के निर्देश पर जमीन सम्बन्धी मामला को निपटारा के लिए हुसैनाबाद अंचलाधिकारी पंकज कुमार एवं अंचल पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने हुसैनाबाद थाना परिसर में जमीन सम्बंधित फरियादों का मामला सुना। जिसमें कुल 11 मामले आए सभी मामलों में सीओ ने अगले बुधवार थाना दिवस तक निपटारा करने की बात कही साथ ही उन्होंने लोगो से हर थाना दिवस में दोनो पक्षों की उपस्थिति को अनिवार्य बताया ताकि फैसला एक पक्षीय ना हो, उन्होंने बताया कि बेवजह जमीन मामलों में झगड़ा नही करे जिन्हें जानकारी का अभाव हैं वे अंचल कार्यालय में कार्यदिवस में सीधा हम से बताए। विदित हो कि यह थाना दिवस कई माह से स्थिल पड़ा हुआ था अब अंचलाधिकारी के प्रयास से पुनः हर बुधवार को लगाया जाना। मौके पर थाना प्रभारी सोनु कुमार चौधरी, पुअनि संजय कुमार यादव के साथ अन्य पुलिसकर्मियों और दर्जनो जनता उपस्थित थे।

Scroll to Top