नवाह्न प्रयाण पाठ महायज्ञ का 30वां अधिवेशन, निकाला गया कलश यात्रा

पलामू: बसंत पंचमी के उपलक्ष में पाटन प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत उताकी के ग्राम गंगातुआ में नवाह्न प्रयाण पाठ महायज्ञ का 30वां अधिवेशन में मुख्य अतिथि सह उद्घाटन कर्ता पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य जय शंकर सिंह उर्फ संग्राम सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. उसके उपरान्त कलश यात्रा में श्रद्धालुओं को कलश दे कर कलश यात्रा के लिए रवाना किया.
मौक़े पर प्रखंड प्रमुख शोभा देवी , इंदल महतो , पारसनाथ महतो, मुकेश ठाकुर , जयशंकर ठाकुर आदि के अलावा हज़रो संख्या में श्रद्धालु  उपस्थित थे.

Scroll to Top