पशुपालन से जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें किसान : नीतू सिंह

पलामू: जिले के पांडू प्रखंड में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच पशुधन का वितरण प्रखंड प्रमुख नीतू सिंह ने किया.
इस दौरान प्रमुख नीतू सिंह ने कहा “ये हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, किसान पशुपालन कर स्वरोजगार से जुड़ें एवं लाभ उठाएं. मेला में 75 एवं 90 प्रतिशत अनुदान पर 21 लाभुकों पशुधन उपलब्ध कराया गया.
मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी जितेंद्र वर्मा, जिप सदस्य प्रतिनिधि प्रिंस सिंह, आपूर्तिकर्ता अखिलेश राम, मलू राम आदि सहित दर्जनों लाभुक उपस्थित थे.

Scroll to Top