ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

शिक्षा के बिना जीवन को सरल नहीं बनाया जा सकता: निदेशक

पलामू : हुसैनाबाद के गणेशपुरी स्थित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार प्रजापति ने कहा कि हर वर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, इस दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। महान शिक्षक होने के साथ-साथ एक महान दार्शनिक भी थे। शिक्षा के क्षेत्र से उनका बेहद लगाव था। आज की आधुनिक दुनिया में जहां तकनीक और इंटरनेट की मदद से पढ़ाई आसान हो गई है, तब मुझे लगता है कि शिक्षक का महत्व और भी बढ़ गया है। मोबाइल और कंप्यूटर हमें जानकारी तो दे सकते हैं, लेकिन सही और गलत में फर्क करना, नैतिक मूल्यों को समझना और मानवता की राह पर चलना केवल एक शिक्षक ही सिखा सकते हैं।आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक बिना जीवन को सरल नहीं बनाया जा सकता है और नहीं जीवन को सही दिशा और दशा दी जा सकती है। कार्यक्रम के मौके पर प्रधानाचार्य विनय कुमार सिंह, अविनाश कुमार,सितवत हुसैन,धर्मशीला कुमारी, प्रमिला देवी, आरती कुमारी, खुशी कुमारी, पिंकी कुमारी, निशि कुमारी,विनय प्रजापति, छात्र छात्राओं में अंकित आनंद, सोनाक्षी कुमारी, अंशिका कुमारी, हिना कुमारी, महिमा कुमारी, प्रीति कुमारी, हर्षिता कुमारी, अंशु कुमार, युगेश कुमार, जानू कुमार, मनीष कुमार, आरती कुमारी, अंजली कुमारी, वैष्णवी कुमारी, पिंकी कुमारी,लिली कुमारी,ज्ञानेंद्र गौरव सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Scroll to Top