समता स्कूल में शिक्षक दिवस पर शहीद जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि

पलामू जिला के हुसैनाबाद शहर के धरहरा जपला नहर मोड़ व अमन चैन मुहल्ला स्थित समता स्कूल हुसैनाबाद के परिसर में शिक्षक दिवस के अवसर पर हैदरनगर के दो वीर जवान—संतन मेहता और सुनील राम—जो मनातू मुठभेड़ में शहीद हुए थे, को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय परिवार ने पुष्प अर्पित कर दोनों वीर सपूतों के बलिदान को नमन किया। इसके उपरांत डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक-सह-प्रधानाचार्य डॉ. अक्षय कुमार चौहान ने राधाकृष्णन जी के शिक्षा क्षेत्र में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “डॉ. राधाकृष्णन का मानना था कि यदि उनका जन्मदिन मनाना हो तो उसे शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए, यही उनके लिए सबसे बड़ा गर्व होगा।” समारोह में केक काटा गया, पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा शिक्षकों के बीच विविध खेलकूद व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और स्टाफ सदस्य—विनोद चौधरी, संतोष मिश्रा, किरण देवी, अंजली सिंह, सुधांशु कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनुज कुमार सिंह, राहुल चौहान, विकास कुमार, दशरथ कुमार, कार्तिक कुमार, रिमझिम देवी, प्रियंका देवी, बबीता देवी, शकुंतला देवी, रीना देवी, अंशी सिंह, चांदनी कुमारी, उम्म सैयद, पंकज राज, सुभाष कुमार, संजीत कुमार, अभिषेक कुमार, गार्ड नंदू प्रजापति, परिचारिका विमला कुंवर, कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राधा-कृष्ण जन्मोत्सव के स्मरण और सभी शिक्षकों को बधाई संदेश के साथ किया गया।

Scroll to Top