

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
पलामू: मेदिनीनगर शहर के हमीदगंज मोहल्ला निवासी धनंजय चंद्रवंशी के पुत्र आयुष उर्फ अर्णव कुमार का बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. आपको बता दे कि सूआ कौड़िया से मेला देख कर घर आने के दौरान राँची रोड में हाइवा की चपेट में आने से यह घटना घटी. इस घटना की जानकारी मिलने पर चंद्रवंशी समाज के संजय चंद्रवंशी, मुकेश चंद्रवंशी, मनोज सिंह, अरुणा शंकर सहित कई गणमान्य व्यक्ति अस्पताल पहुंचे थे. जानकारी के अनुसार धनंजय चंद्रवंशी का एक ही पुत्र था. जिसका बीती रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गया. यह बहुत हीं दुखद घटना है.