

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड: गोड्डा जिले से एक गजब हीं प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. बास्ता पहाड़ के शिव मंदिर में युवती पूजा करने के लिए पहुंची थी,जहां एक प्रेमी युवक ने प्रेमिका के मांग में सिंदूर भर दिया फिर जो शिव मंदिर के प्रांगण में हुआ वह अपरा तफरी मच गया. मामला ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र का है युवती अपनी परिवार के साथ पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंची थी दूसरे मंदिर में लड़की के भाभी और भाई भी पूजा कर रहे थे. सूचना मिलते हीं प्रेमी युवक को पकड़ लिया. मामला यहीं तक नहीं रुकी, लड़की के भाई ने मामले की जानकारी ठाकुरगंगटी थाना को दी. घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंचे पुलिस ने दोनों को अपने साथ थाना लेकर गया. प्रेम प्रसंग का मामला काफी वर्षों से प्रेमी और प्रेमिका में चल रहा था, दोनों ने एक साथ शिवरात्रि के दिन शादी करने की वादे किए थे प्रेमिका थाना पहुंचते हीं थाना से भाग कर प्रेमी के घर पहुंच गई. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि लड़की की शादी पहले कहीं और फाइनल हो चुका था और इस मामले की जानकारी प्रेमी को हो गया था, इसी पर मौके को देखकर प्रेमी युवक ने अपने प्रेमिका को मांग में सिंदूर भर दिया प्रेमी युवक साहिबगंज जिला के धानभासा गांव का रहने वाला नयन ठाकुर है प्रेमिका नेहा कुमारी है जो ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के भेलाटीकर गांव कि रहने वाली है.