प्रेमिका से मिलना पड़ा महंगा,18 लाख के इनामी कुख्यात नक्सली विवेक यादव को गोली मार कर हत्या_

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

बिहार: झारखंड और बिहार के कुख्यात नक्सली विवेक यादव की हत्या कर दी गई है. विवेक यादव पर बिहार सरकार की ओर से 3 लाख जबकि झारखंड सरकार की ओर से 15 लाख यानी कुल 18 लाख का इनाम रखा गया था. दरअसल, गया के नक्सल प्रभावित डुमरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर में एक लाश मिली थी, जिसकी पहचान देर शाम नक्सली विवेक यादव के रूप में की गई. पुलिस के मुताबिक, नक्सली की पत्नी ने शव की शिनाख्त की है इनामी माओवादी का शव बिहार के गया के डुमरिया के इलाके से हुआ बरामद, गोली मार कर हत्या हुई है.18 लाख के इनामी नक्सली विवेक यादव की हत्या. प्रेमिका से मिलने आया था कुख्यात, साथियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा.

Scroll to Top