

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
पलामू: पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी, पुलिस ने TSPC नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य उपेंद्र भुईया को किया है गिरफ्तार, वही गिरफ्तार नक्सली के पास से 652 ज़िन्दा गोली भी पुलिस ने बरामद किया है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर अभियान एसपी राकेश सिंह व मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने कारवाई करते हुए नक्सली को गिरफ्तार किया है. एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पलामू पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक सक्रिय सदस्य क्षेत्र में आया हुआ हैं और नक्सलीयों का छुपाया हुआ भारी मात्रा मे गोली को लेकर आपने नक्सली संग़ठन मे पहुंचाने के फिराक मे हैं. उसी आलोक मे सर्च अभियान चला कर नक्सली उपेंद्र भुईया को गिरफ्तार किया गया, और नक्सलीयों के द्वारा छुपाया हुआ भारी मात्रा जो लगभग 652 ज़िंदा गोली बरामद किया गया. बताते चलें की गिरफ्तार नक्सली उपेंद्र भुईया 2014 में टीएसपीसी के बल दस्ते में शामिल हुआ था और उस समय केवल नक्सलीयों के गीत गाने का काम करता था. नक्सली उपेंद्र भुईया 15 लाख रुपये के इनामी नक्सली आक्रमण गंझू दस्ते का सदस्य भी रहा हैं इस पर कुल 12 नक्सली मामले दर्ज हैं. 2024 में चतरा में अफीम की खेती के खिलाफ अभियान के दौरान टीएसपीसी ने पुलिस कर्मियों पर हमला किया था. इस हमले में दो पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे इसमें गिरफ्तार उपेंद्र भी शामिल था.