

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड: लातेहार पुलीस बुधवार की शाम एक मालवाहक वाहन से भारी मात्रा में शराब पकड़ा है. बता दें कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की शाम करीब चार बजे सदर थाना पुलिस ने नेशनल हाईवे स्थित पहाड़ी ढाबा के समीप से मालवाहक वाहन से पत्ता गोभी के सब्जी से छुपाकर शराब ले जाया जा रहा है. इस सूचना के सत्यापन उपरांत उक्त वाहन को जप्त कर लिया गया है, जिससे भारी मात्रा में शराब की कई दर्जन पेटियां जप्त किया गया है. इधर सदर थाना प्रभारी दुलर चौड़े ने कहा कि पुलिस शराब की पेटियां जप्त कर अग्रतर कारवाई कर रही है.