

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड: महाशिवरात्रि पर्व को लेकर पलामू के पुलिस लाइन शिव मंदिर से बुधवार को एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में भव्य शिव बारात निकाला गया. बारात निकलने के पूर्व पुलिस लाईन मे एसपी रीष्मा रमेशन ने पूजा अर्चना की. बताते चलें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पुलिस लाइन से गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली गई. बारात निकल कर शहर थाना पहुंची. वहां पर भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह सम्पन हुआ. मौके पर आईजी सुनील भास्कर, डीआईजी वाई एस रमेश ,एसपी रीष्मा रमेशन, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.