पलामू में श्री टास्क ब्लेसिंग ई-रिक्शा शो रूम खोला गया_Shree Task Blessing…

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

पलामू: मेदिनीनगर शहर के राँची रोड में जेवी डिजिटल नेटवर्क आटोमोबाइल सर्विस के द्वारा श्री टास्क ब्लेसिंग ई-रिक्शा का शो रूम खोला गया. शो रूम के प्रोप्राइटर बाबू लाल यादव व अमेरिका यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व केक काटकर उद्घटान किया. शो रूम के प्रोप्राइटर बाबूलाल यादव ने बताया कि उनके शो रूम में श्री कम्पनी का ई रिक्शा बेहद सस्ते दर पर उपलब्ध है. शो रूम में ई रिक्शा की कीमत 1 लाख 80 हजार रूपये रखी गई है. वही ग्राहको को फाइनेंस की भी सुविधा है 50 हजार डाउन पेमेंट कर ग्राहक ई रिक्शा को खरीद सकते हैं. ई-रिक्शा पर 1 वर्ष की वारंटी और 1 वर्ष का इन्सुरेंस है. साथ हीं दूसरे कम्पनियों की ई-रिक्शा से श्री कम्पनी की ई-रिक्शा में काफी फीचर्स है. वहीं शो रूम के प्रोप्राइटर बाबू लाल यादव ने लोगो से अपील की है कि एक बार अवश्य उनके शो रूम में पधारे और ई-रिक्शा की खरीदारी करें. मौके पर पंकज सोनी, सुरेश यादव, देव राम समेत कई लोग मौजूद थे.

Scroll to Top