पलामू में READER’S HEAVEN नामक LIBRARY का हुआ उद्घाटन

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

पलामू: जिले के पांकी रोड ग्रीन वैली स्कूल के समीप “READER’S HEAVEN” नामक LIBRARY का भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम मेदिनीनगर के प्रथम उपमहापौर राकेश कुमार सिंह उर्फ मंगल सिंह के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया. वहीं उपमहापौर ने लाइब्रेरी के डायरेक्टर आशीष यादव को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनायें दी.इस उद्घाटन समारोह में पुष्कर यादव, सुजीत यादव, जीतेन्दर, पवन, आशीष यादव साहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Scroll to Top