शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस, नेतरहाट थाना क्षेत्र की वारदात

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड: लातेहार में दस वर्षीय बालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी व्याप्त है. बालक की शिनाख्त नेतरहाट निवासी प्रभात शर्मा के दस वर्षीय पुत्र क्षितिज कुमार के रूप में हुई है. घटना नेतरहाट थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के समीप की है. जानकारी के अनुसार 16 फरवरी की रात्रि खाना खिलाकर सोने के लिए समीप के घर में भेजी थी. इसी दौरान क्षितिज रहस्यमयी रूप से लापता हो गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा खोजबीन किया जा रहा था. इसी दौरान बीते कल घर के करीब सौ फीट के दूरी पर झाड़ियों में क्षत विक्षत हालत में शव बरामद किया गया. हत्यारा द्वारा बालक के उंगली और आंख भी तोड़ फोड़ दिया गया है. इधर शव मिलने के बाद से परिजनों में मातम व्याप्त हो गया. साथ ही रो रोकर बुरा हाल बना रहा. वहीं घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंच शव गहन तफ्तीश आरंभ कर दी है. वहीं घटनास्थल को पूरी तरह बैरिकेट कर सुरक्षित कर लिया गया है. बताते चलें कि बालक के माता-पिता नेतरहाट बस स्टैंड में होटल संचालित कर बच्चों का भरण पोषण करते हैं. इधर पूरी घटना का उद्भेदन को लेकर बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित किया गया है. साथ ही तकनीकी शाखा का भी मदद लिया जा रहा है.