पांडू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देसी कट्टा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार..

रंजीत कुमार शर्मा/News27Dsr

पलामू: जिले के पांडू पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पांडू थाना क्षेत्र के तिसीबार से आर्म्स एक्ट के अभियुक्त करीब 19 वर्षीय रवि कुमार पिता विनोद राम को देसी कट्टा के साथ पांडू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक देशी कट्टा के अलावा दो मोटरसाईकिल, दो फाइटर (पंच) बरामद किया गया है.गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया गया है एवं अन्य छापेमारी जारी है.

Scroll to Top