
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

देवघर: बीते दिन मधुपुर थाना क्षेत्र के पिपरासोल में शिक्षक संजय दास की बम मार कर हत्या मामले का उद्भेदन मधुपुर पुलिस ने कर लिया है. घटना में मधुपुर थाना क्षेत्र के धमना फतेहपूर के एक 62 वर्षीय व्यक्ति बलदेव राय ने घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है. बताते चलें कि मधुपुर पुलिस ने घटना के उद्वेदन के लिए निरीक्षक देवेश भगत के नेतृत्व में 9 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की गई थी. जिसमें थाना प्रभारी त्रिलोचन तमसोय,थाना प्रभारी दिलीप बीलूग, बूढ़ेय थाना प्रभारी शकील अहमद, मधुपुर थाना के सब इंस्पेक्टर शौकत खान, सब इंस्पेक्टर शंकर कुमार रजक, एएसआई सामंत कुमार ,आरक्षी राजीव मुर्मू ,आरक्षी मोहम्मद अजाऊद्दीन शामिल थे.