काम और ममता के बीच संघर्ष, रेलवे सुरक्षाकर्मी की तस्वीर..

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर तैनात एक RPF महिला पुलिसकर्मी की यह तस्वीर न केवल उसकी जिम्मेदारी और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि भारतीय रेलवे में कर्मचारियों की गंभीर कमी की ओर भी इशारा करती है. कर्मचारियों की कमी के कारण कई जरूरतमंद कर्मियों को अवकाश नहीं मिल पा रहा है, जिससे वे अपने निजी जीवन और कर्तव्य के बीच संतुलन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं वहीं, स्टाफ की कमी के चलते रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करना भी एक चुनौती बन गया है. क्या एक संतुलित कार्यबल और मानव संसाधन की उचित व्यवस्था समय की मांग नहीं है? रेलवे की रीढ़ माने जाने वाले इन कर्मियों के अधिकारों और सुविधाओं पर अब गंभीर ध्यान देने की आवश्यकता है.

Scroll to Top