महाकुंभ को लेकर रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी तैनात

संतोष श्रीवास्त/News27Dsr

पलामूः महाकुंभ को लेकर पलामू के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. अतिरिक्त बल, दंडाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रतिदिन शाम पांच बजे से देर रात तक डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर कैंप करेगी. दिल्ली रेल हादसे के बाद विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को लेकर समीक्षा की जा रही है. पलामू डीसी शशि रंजन के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर एसडीएम सुलोचना मीणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

Scroll to Top