
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
पलामू: जिले के वन विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम आप्ति जंगल में अवैध रूप से उगाई गई लगभग 12 एकड़ अफीम की फसल को नष्ट किया गया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें मौके पर पहुंचकर संयुक्त टीम ने पूरी फसल नष्ट कर दी. अवैध खेती करने वालों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इसी क्रम में पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत राणादाह एवं बगडेगवा में भी कुल 06 एकड़ में लगी अवैध अफीम/पोस्ता की खेती को पांकी पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर विनष्ट किया.इस प्रकार आज पलामू जिले में कुल 18 एकड़ अवैध अफीम की फसल नष्ट की जा चुकी है। पुलिस एवं वन विभाग का यह अभियान क्षेत्र में अवैध नशीली खेती पर रोक लगाने और नशे के अवैध कारोबार को समाप्त करने के लिए निरंतर जारी रहेगा.पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि अवैध नशीली फसल की खेती करने से बचें, अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि इस प्रकार के अवैध कार्यों की कोई सूचना मिले, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें.