विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दरी में धूमधाम से मनाया गया मातृ-पितृ पूजन दिवस

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

पलामू: इस नए दौर में अपने संस्कृति और संस्कार के अभाव में बच्चे अक्सर मार्ग भटक रहे हैं. अपनी संस्कृति और संस्कार को जानने और अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु जागरूक बनना होगा. मातृ-पितृ पूजन दिवस को माता-पिता की पूजा दिवस के रूप में जाना जाता है. मातृ-पितृ पूजन दिवस हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है. यह दिन माता-पिता को सम्मान, प्यार और देखभाल देने के लिए समर्पित है, जिसके वे हकदार हैं. इस दिन की शुरुआत माता-पिता के लिए सच्चे प्यार और सच्चे वेलेंटाइन को उसके शुद्धतम रूप में मनाकर हर घर और मानव हृदय में एक सामाजिक जागृति लाने के लिए यह पहल शुरू की गई थी. माता-पिता पूजा दिवस माता-पिता और बच्चों के बीच के बंधन का उत्सव है. इस अवसर पर विवेकानंद विद्या मंदिर कुंदरी के विद्यालय परिसर में बड़े हीं धूमधाम से मातृ-पितृ पूजन दिवस आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों अभिभावकों ने अपने बच्चों सहित भाग लिया. विद्यालय की इस व्यवस्था से सभी अभिभावक प्रसन्न थे एवं आगे भी ऐसे भारतीय संस्कृति और परम्परा को जीवंत रखने और इसे बढ़ाने का कार्य निरन्तर चलता रहें. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी निदेशक कमलेश सिंह, प्रधानाचार्य शुभम ठाकुर, शिक्षिका श्रेया, ज्योति, रंजू, मंजू, राजेश पाल, अश्विनी सहित श्रधेय आसाराम बाबू के संस्था से राकेश, भोला सिंह आदि मौजूद रहे.

Scroll to Top