पलामू में ड्यूटी के दौरान हृदयाघात से हवलदार छोटन राम की हुई मौत, पुलिस केन्द्र में दी गई सलामी

झारखंड/पलामू: JAP-8 के हवलदार छोटन राम जो नौडीहा थाना अंतर्गत सरईडीह पिकेट में प्रतिनियुक्ति थे जिनका अचानक पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक का दौर आया इसके तुरंत बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत् घोषित कर दिया गया. मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को सूचना दी गई सूचना मिलने के तुरंत बाद उनके परिजन सदर अस्पताल डाल्टनगंज पहुंचे. उनके परिजनों के देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया उसके बाद पुलिस केंद्र पलामू में पुलिस मेंस एसोसिएशन पलामू एवं JAP- 8 के मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारी के द्वारा पुलिस केन्द्र पलामू में सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई सलामी कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक/सार्जेंट मेजर सुरेश राम पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष विक्रांत दुबे सचिव लालू उरांव उपाध्यक्ष जयप्रकाश पुरी अंकेक्षक सुनील कुमार एमटि सार्जेंट विमल कुमार चंद्रवंशी जीपी सर्जेंट मेरी खलखो नौडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी सब इंस्पेक्टर नागेंद्र चौधरी JAP- 8 के कोषाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह अंकेक्षक सिकंदर कुमार केंद्रीय सदस्य द्वारिका प्रसाद महतो केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज शर्मा ओमप्रकाश प्रदेश संयोजक जसवंत कुमार पांडे एवं अजीत कुमार शुक्ला पुलिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ASI रूपेश कुमार सिंह साथ-साथ पुलिस केंद्र पलामू के पदाधिकारी एवं बहुत सारे जवान उपस्थित थे सलामी के पश्चात मृत हवलदार के शव को उनके पैतृक गांव डाला चोपन राज्य उत्तर प्रदेश के लिए सरकारी वाहन के द्वारा पूरे सम्मान के साथ भेजा गया.

Scroll to Top