
पलामू: एडीजीपी विजिलेंस एंड सोसायटी के निर्देश पर अवर विद्युत प्रमंडल जपला के अभियंताओं ने हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली चोरी को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी अभियान में सात लोगों को बिजली का अवैध ढंग से उपयोग करते पकड़ा गया है. और सभी लोगों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में विद्युत अधिनियम के तहत सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. साथ हीं सभी आरोपियों को मिलाकर कुल 1 लाख 26 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि सहायक अभियंता रामप्रसाद महतो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सहायक अभियंता राम प्रसाद महतो ने बताया कि छापामारी दल में उनके अलावा मानव दिवस कर्मी ओबैद अहमद, राजकुमार यादव एवं संतोष कुमार सिंह शामिल थे.