CBSE BOARD: 10th & 12th की परीक्षा पूरे देश में 15 फरवरी से होगी शुरू

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा- सिटी कॉर्डिनेटर

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

झारखंड/पलामू: पूरे देश में सीबीएसई बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पूरे देश में एक साथ 15 फरवरी से शुरू होने जा रही है. यह परीक्षा 4 अप्रैल तक चलेगी. यह परीक्षा कदाचार मुक्त हो इस हेतु तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरे) की व्यवस्था हर केंद्र पर कर ली गई है. प्रत्येक केंद्र पर केंद्राधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है. वीक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. बोर्ड ने पूरी परीक्षा जीरो टॉलरेंस में कराने हेतु प्रतिबद्धता जताई है. बोर्ड ने परीक्षार्थियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 10:00 बजे से आधे घंटे पहले पहुंच जाएं, परीक्षा 10:30 बजे से शुरू होकर 1:30 बजे समाप्त होगी. कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मोबाइल, कैलकुलेटर,स्मार्ट वॉच, पेजर, ब्लूटूथ इत्यादि नहीं ले जा सकेंगे. छात्र किसी तरह के दुष्प्रचार, वायरल वीडियो एवं अफवाहों पर ना तो ध्यान देंगे न खुद प्रचारित करेंगे. छात्र अपने साथ आवश्यक सामग्री, ज्यामिति बॉक्स, कलम, स्केच, रंग इत्यादि पारदर्शी पाउच में ले जाएंगे. पानी की बोतल भी पारदर्शी होनी चाहिए. छात्र प्रवेश पत्र में अंकित विषयों की ही परीक्षा दे सकेंगे. संदिग्ध प्रश्नों पर बोर्ड अपने नियमानुसार विचार करेगा. इस वर्ष जांच प्रक्रिया बदल दी गई है. कृपया विशेष जानकारी हेतु बोर्ड की वेबसाइट देखें. सीबीएसई ने सभी केंद्राध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वे संबंधित जिले के जिलाधीश अथवा उपायुक्त, एसडीएम एवं संबंधित थानों को परीक्षा संबंधी सूचना देकर उनसे दंडाधिकारी एवं पर्याप्त पुलिस बल हेतु आग्रह कर विधि व्यवस्था की चिंता कर लेंगे. सभी केंद्राधीक्षक सभी केंद्रों पर पेयजल , शौचालय इत्यादि की समुचित व्यवस्था रखेंगे. शारीरिक चुनौती का सामना कर रहे छात्रों के लिए भूतल पर बैठक-व्यवस्था बनाएंगे.

पलामू में 3 और गढ़वा में 5 परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

पलामू एवं गढ़वा जिले के सिटी कॉर्डिनेटर सह डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई, के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी, सह प्राचार्य एम.के‌. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटनगंज, डॉक्टर जी.एन खान ने बताया कि पलामू जिले में तीन एवं गढ़वा जिले में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पलामू जिले में एम.के.डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल डालटनगंज केंद्र पर वी.पी.एम. स्कूल, हेरिटेज इंटरनेशनल, जी.जी.पी.एस , ऑक्सफोर्ड, जवाहर नवोदय विद्यालय एवं कुछ प्राइवेट छात्र परीक्षा देंगे. यहां 10वीं कक्षा में कुल 879 एवं 12वीं कक्षा में कुल 293 छात्र परीक्षा देंगे. रोटरी स्कूल चैनपुर डाल्टनगंज केंद्र पर एम.के.डी.ए.वी.,‌संत मरियम स्कूल एवं सी.एम. एक्सीलेंस ( बालिका ) के छात्र परीक्षा देंगे. हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल डालटनगंज केंद्र पर एलिट,रोटरी, ब्राइटलैंड,ओरिएंट एवं सी.एम. एक्सीलेंस ( बालक ) के छात्र परीक्षा देंगे.गढ़वा जिले के वीं.एन.टी. सेंट मैरी स्कूल केंद्र पर बी.पी डी.ए.वी, कॉन्वेंट, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी रंका, सेंट जेवियर भंडरिया एवं सी.एम.एक्सीलेंस ( बालिका ) के छात्र परीक्षा देंगे. डी.ए.वी. सैंटनरी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर केंद्र पर सरस्वती शिशु- विद्या मंदिर एवं मिलेनियम पब्लिक स्कूल गढ़वा के छात्र परीक्षा देंगे. बी.पी.डी.ए.वी.गढ़वा केंद्र पर आर.के.रामासाहू , शांति निवास, साउथ पॉइंट, बी.एस.के.डी ,आर.के.पब्लिक स्कूल माझियाव, एवं आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल रेहला के छात्र परीक्षा देंगे. आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल केंद्र पर वीं.एन.टी. सेंट मैरी, आर.के. पब्लिक स्कूल गढ़वा ,भागमणि चंद्रवंशी पब्लिक स्कूल, एस.वी. एलिट पब्लिक स्कूल के छात्र परीक्षा देंगे. सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर भवनाथपुर केंद्र पर डी.ए.वी. भवनाथपुर एवं आर. के.पब्लिक स्कूल नगर के छात्र परीक्षा देंगे. डॉक्टर खान ने बताया कि दोनों जिलों के सभी केंद्राध्यक्षों के साथ बैठक कर सभी बिंदुओं पर चर्चा पूरी कर ली गई है. सभी केंद्रों पर विधि व्यवस्था ठीक रहे एवं सभी छात्रों को समुचित व्यवस्था उपलब्ध हो इस विषय पर गहन चर्चा हुई है. पूरी परीक्षा की पारदर्शिता, शुचिता एवं शून्य सहिष्णुता के प्रति सभी ने अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की है. सिटी कॉर्डिनेटर ने सभी छात्रों से तनाव रहित, कदाचार मुक्त परीक्षा देने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी परीक्षार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

Scroll to Top