ग्राम पंचायत महुअरी के मुखिया ने की झरहा गांव में पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास

ग्राम पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता: सरिता कुमारी

विकाश कुमार/News27Dsr

पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत महुअरी अंतर्गत झरहा गांव में सुरेंद्र सिंह के घर से लवकुश सिंह के घर तक 15वें वित्त से बनने वाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी ने पूजा-अर्चना एवं नारियल फोड़ कर की. वहीं पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी ने कही कि पंचायत क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है. महुअरी पंचायत के हर गांव में विकास योजनाओं व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि विमलेश पासवान, राजेश सिंह, अमरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सुधीर सिंह, कुंदन कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, मंटू सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, बादल कुमार सिंह, अंकित कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

Scroll to Top