पलामू में विशेष अभियान के तहत अफीम की खेती किया गया नष्ट

झारखंड: पलामू पुलिस के द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अवैध अफीम/पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया. इस अभियान में संबंधित थाना पुलिस, वन विभाग एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त टीमों ने भाग लिया.

• मनातू थाना क्षेत्र: बसकटिया जंगल में करीब 07 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती को वन विभाग, मनातू की टीम के सहयोग से ट्रैक्टर के माध्यम से नष्ट किया गया

• पांकी थाना क्षेत्र: ग्राम मुकता एवं लावाबार में कुल 06 एकड़ में लगी अवैध अफीम/पोस्ता की खेती को पांकी पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने नष्ट किया.

• छतरपुर थाना क्षेत्र: ग्राम हुलसुम एवं भवरहा में कुल 02 एकड़ में लगी अवैध अफीम/पोस्ता की खेती को छतरपुर पुलिस की टीम द्वारा अभियान चलाकर नष्ट किया गया.इस प्रकार, पलामू जिले में आज कुल 15 एकड़ में फैली अवैध अफीम/पोस्ता की खेती को नष्ट किया गया। यह अभियान अवैध मादक पदार्थों के उत्पादन एवं तस्करी को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.वहीं पलामू पुलिस आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि अपराध मुक्त समाज की स्थापना की जा सके.

Scroll to Top