

पलामू: जिले के हुसैनाबाद में जपला -छतरपुर मुख्य सड़क पर खादी भंडार के समीप सड़क दुर्घटना में एक कि मौत और दो घायल हो गए, घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में भर्ती कराया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल को मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया, बताया जा रहा है अज्ञात चार पहिया वाहन एक बाइक में टक्कर मार दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर दूसरे बाइक से टकरा गया जिसमें नोनिया बीघा निवासी विशाल चौहान 28 की मौत हो गयी और दूसरे बाइक पर सवार रोहित कुमार व प्राची कुमारी घायल हो गए, ईलाज के बाद रोहित कुमार को रेफर कर दिया गया है. वही हुसैनाबाद पुलिस पहुच दो बाइक को जब्त कर घटना की छानबीन में जुट गयी, मृतक विशाल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक टेंट हाउस में कार्य कर के घर वापस जा रहा था। उसी क्रम में टक्कर हो गयी.