हुसैनाबाद: प्रखंड प्रमुख ने किया अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने अनुमडंलीय अस्पताल  का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों को मिल रही आवश्यक सुविधाएं की जानकारी लेते हुए उन्होंने मैटरनिटी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, कुपोषण उपचार केंद्र का विजिट कर कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों का हाल जाना.

इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि अस्पताल आए मरीजों को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना करना न पड़े,यह सुनिश्चित करें. अस्तपाल के साफ सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए, इसे अनवरत बनाये रखने की बात कही.

Scroll to Top