भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र से मोबाइल चोर 24 घंटे अंदर गिरफ्तार

दुकान के शटर तोड़कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम, प्रेस वार्ता कर भोजपुर एसपी राज ने दी जानकारी

बिहार: भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार में पल्लवी फोनिक्स का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 10 लाख की कीमती मोबाइल फोन व 40 हजार कैश की चोरी ली. चोरी की वारदात सोमवार की रात हुई. इस घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह मिलने के बाद खलबली मच गयी थी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सकड्डी नासरीगंज पथ को जाम कर दिया था. पीड़ित दुकानदार राजू प्रसाद गुप्ता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चांदी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें दुकान से 60 मोबाइल फोन की चोरी, दुकान में बिक्री के रखे चालीस हजार की चोरी व दुकान के कैमरे को तोड़फोड़ व चीप निकाल लेने का जिक्र किया गया था. भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज ने पुलिस टीम गठित कर 24 घंटे के अंदर 37 मोबाइल सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तीन लोग अभी भी फरार हैं.

Scroll to Top