लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक नक्सली गिरफ्तार

झारखंड: लातेहार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन जेजेएमपी के दस्ता सदस्य हार्डकोर नक्सली अर्जुन सिंह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर मनिका थाना क्षेत्र के सनगडवा जंगल मे विचरण कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई टीम का नेतृत्व मनिका थाना प्रभारी शशि रंजन की पुलिस की टीम जैसे ही सनगडवा जंगल पहुंची पुलिस को देखकर भागने लगा, पुलिस ने दौड़ाकर नक्सली अर्जुन सिंह को धर दबोचा है. पुलिस ने इसके पास 7 , 56 एमएम के ऑटोमेटिक पिस्टल , 5 जिंदा कारतूस , 1 मैगजीन और नक्सली समान बरामद किया है. लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जेजेएमपी का नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर विचरण कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित कर जेजे एमपी का दस्ता सदस्य अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके पास से एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया है.

Scroll to Top