पलामू पुलिस व वन विभाग की टीम ने की बड़ी करवाई, 10 एकड़ भूमि में लगे अफीम की खेती किया नष्ट

पलामू: जिले के मनातू थाना अंतर्गत ग्राम कुंडीलपुर के जंगल में लगभग 10 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती को नष्ट करने हेतु पलामू पुलिस एवं वन विभाग मनातू की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत ट्रैक्टर की सहायता से पूरी अफीम की फसल को विधि-सम्मत रूप से विनष्ट किया गया. इस दौरान मनातू थाना पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने सक्रिय रूप से भाग लिया।इस संबंध में मनातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है एवं दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पलामू पुलिस अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी पर लगातार कड़ी निगरानी रखे हुए है और इस तरह के अवैध कार्यों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी रखेगी. पलामू पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में इस प्रकार की कोई अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित करें. सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.

Scroll to Top