
नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एंव युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला 11 फरवरी 2025 से शुरू होगी.
झारखंड: मेदिनीनगर सदर प्रखंड के दुबियाखाड़ में आयोजित मेले की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. उपायुक्त शशि रंजन तैयारी की हरपल जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला को ऐतिहासिक बनाने को लेकर जिला प्रशासन वृहद तैयारी की है. मेला का उदघाटन समारोह में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण (अल्पसंख्यक कल्याण को छोड़कर) विभाग के माननीय मंत्री चमरा लिंडा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. वहीं विशिष्ट अतिथि वित्त, वाणिज्यकर, योजना एवं विकास व संसदीय कार्य विभाग के माननीय मंत्री राधाकृष्ण किशोर होंगे. गणमान्य अतिथि के रूप में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता, डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव भाग लेंगे.मेला को भव्य स्वरूप प्रदान करने को लेकर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, उप विकास आयुक्त शब्बीर अहमद, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीना सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने आज मेला स्थल का निरीक्षण कर वहां चल रहे तैयारियों का जायजा लिया. पदाधिकारियों ने भव्य मेला आयोजन का निदेश दिया. मेला में जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागों के 40 से अधिक स्टॉल लगाये गये हैं. इन स्टॉलों के माध्यम से संबंधित विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जायेगा. साथ ही योजनाओं को लेकर जागरूक किया जायेगा. वहीं मेला में परिसंपतियों को वितरण के साथ-साथ गोदभराई, अन्न प्रासन्न आदि रश्म पूरी की जायेगी. मेला के तैयारियों के निरीक्षण के दौरान जिला कल्याण-सह-जिला खेल पदाधिकारी सेवा राम साहू, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह आदि सदस्य शामिल थे.