
झारखंड/पलामू: कल से मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं होने वाली है जिसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से भी पूरी तैयारी कर ली गई है. जिले के उपायुक्त शशि रंजन ने बताया कि पलामू जिले मे कुल 76 केंद्र बनाए गए हैं. सभी केन्द्रों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. आप मजिस्ट्रेट के साथ एक चार का फोर्स भी लगाया गया है 23 उड़न दस्ता भी बनाए गए हैं जो समय-समय पर मूव करते रहेंगे.दो पाली में मैट्रिक व इंटर के एग्जाम होने वाले हैं सभी परीक्षा केन्द्रों के पास धारा 144 लगा दी गई है. और साथी सभी एसडीओ का निर्देश दिया गया है कि सभी अपने क्षेत्र में सभी परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करते रहेंगे.