हुसैनाबाद सोन नदी तट से बरामद शव की पहचान, मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के राकेश गोस्वामी के रूप में हुआ है

पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के दंगवार ओपी क्षेत्र के डूमरहाथा गांव से कुछ दूरी पर स्थित सोन नदी तट से रविवार की देर शाम दंगवार ओपी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया गया था, सोमवार की सुबह मृतक की पहचान मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भजनियां गांव निवासी माला गोस्वामी के पुत्र राकेश गोस्वामी 25 वर्ष के रूप में की गई है, मृतक पिछले कई माह से काफी तनाव में था वह बीते 3 फरवरी से घर से लापता था, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.