17अप्रैल 2025 को भव्य कलश जल यात्रा के साथ पांच दिवसीय यज्ञ होगा शुरू

विकाश कुमार/News27Dsr
पलामू: हुसैनाबाद प्रखंड के कररबार नदी के तट पर अवस्थित सूर्यं मंदिर के परिसर कजरात नावाडीह गांव में भगवान भास्कर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर रविवार को ध्वज स्थापित किया गया। इसके पूर्व यज्ञाचार्य धर्मराज पांडेय ने नव निर्मित सूर्य मंदिर मंदिर स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत ध्वज पूजन किया। इसके बाद ध्वज के साथ यज्ञाचार्य के नेतृत्व में ढोल-बाजे के साथ ग्रामीणों ने गांव भ्रमण किया। इस क्रम में भ्रमण में शामिल लोगों ने भगवान भास्कर की जय, छठी मईया की जय, जय जय श्री राम की जयकारे के साथ कजरात नावाडीह, कड़मरी, लामार, बेल बिगहा, दंगवार, गोगो, ठेंगो, राजबरिया सहित झारखंड व बिहार के दर्जनों गांव का भ्रमण कर यज्ञाचार्य धर्मराज पांडेय द्वारा विधिवत ध्वज स्थापित किया गया। समिति के लोगो ने बताया कि महायज्ञ को लेकर आगामी 17 अप्रैल 2025 को भव्य जलयात्रा,17 को अग्नि प्रवेश,18 अप्रैल को पंचांग पूजन मंडप प्रवेश एवं यज्ञ प्रारंभ,19 अप्रैल को पूजन पाठ, 20 अप्रैल को नगर भ्रमण, 21 अप्रैल श्री भगवान भास्कर का प्राण प्रतिष्ठा, 22 अप्रैल 2025 को हवन व महाभंडारा के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इस दौरान 17 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 तक अपराह्न 5:00 बजे से 8:00 बजे तक आए हुए विद्वानों द्वारा प्रवचन दी जाएगी। महायज्ञ समिति के लोगों ने सभी धर्मानुरागी बंधुओ से महायज्ञ में शामिल होकर तन-मन-धन से सहयोग कर पुण्य की भागी बनने की अपील की है। नगर भ्रमण के दौरान विजय शाह, दिलीप साव,शिव प्रसाद शाह, रामाकांत यादव, बिगन प्रजापति,ललन मेहता ,अजीत प्रजापति, परशुराम यादव,जितेंद्र सोनी, दीपू मेहता, बलराम यादव, ब्रिज देव प्रजापति, श्री राम यादव, कबिलास प्रजापति, जयराम यादव,संतोष गुप्ता, अमरेश राम, धनंजय राम, रामप्रवेश यादव, सूर्यदेव यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।