
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड/पलामू: जिले के स्वर्णकार संघ ने मेदिनीनगर के टाउन हॉल में एक अनोखी पहल करते हुए लोन मेला, निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में स्वर्णकार संघ के तमाम लोग उपस्थित थे और कई लोगों ने स्वास्थ्य सुविधा के साथ लोन और सम्मान समारोह में भी भाग लिया. वहीं सभी को सम्मानित भी किया गया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वर्णकारों को व्यवसायिक और स्वास्थ्य संबंधी सहायता प्रदान करना था. लोन मेले में स्वर्णकारों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया गया. निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में स्वर्णकारों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें उचित सलाह दी गई. सम्मान समारोह में स्वर्णकार संघ के उत्कृष्ट कार्यों के लिए कुछ लोगों को सम्मानित भी किया गया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वर्णकारों और उनके परिवारों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम स्वर्णकारों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हुआ.