श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्तिमयी रहा माहौल

पलामू: जिले के पांकी रोड बारालोटा जनकपुरी स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीरामचरित मानस नवाह्न परायण महायज्ञ से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. मानस के प्रसंग के अनुसार शुक्रवार को हर्षोल्लास पूर्वक श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव मनाया गया. पाठ कर्ता व्यास पंडित विजय दूबे, व पंडित प्रभु नारायण पाठक ने विवाह से जुड़े मंगल गीत गाकर वातावरण भक्तिमय बना दिया. इस दौरान मिथिला नगरिया निहाल सखिया ,चारो दूल्हा में बढ़का कमाल सखियां, अइले सुनैना के अंगनवा पहुनवा राघव, अवध नगरिया से चलले बरतिया हो सुहावन लागे, जनक नगरिया भईले शोर सहित विवाह के कई मंगल गीत प्रस्तुत किया गया. श्रीराम-जानकी विवाहोत्सव में शामिल श्रद्धालु महिला-पुरुष मंगल गीत श्रवण कर भाव विभोर होकर झूम रहे थे. सुबह में यजमान बृजलाल तिवारी एवं उनकी धर्म पत्नी ने श्रीराम दरबार में श्रद्धा और भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया. यज्ञाचार्य पंडित उमेश पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अनुष्ठान कराया. इधर पाठ कर्ता व्यास पंडित विनोद दूबे के नेतृत्व में मानस पाठ हुआ. श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना एवं परिक्रमा किये.

धर्म के स्थापना के लिए भगवान लेते हैं अवतार: नीरज भास्कर जी महाराज

वहीं प्रवचन के दौरान श्रोताओं को कथा का रसास्वादन कराते हुए नीरज भास्कर जी महाराज ने कहा कि जब-जब आततायी शक्तिया रावण, कुंभकरण हिरणकश्यप के रूप में उभरती है, तो संपूर्ण सृष्टि त्राहि-त्राहि करने लगती है. अर्धमेण सर्वत्र बोल-बाला बढ़ जाता है. आततायी शक्तियाँ यज्ञकर्ता ब्राह्मणों, गौमाता, देवताओं और पृथ्वी को असह्य पीडा देने लगते है. हर ऐसी परिस्थिति में प्रत्येक मानव जाति का अलौकिक शक्तियों पर से विश्वास टूटने लगता है और भगवान के प्रति भरोसा बढ़ता जाता है. भक्तों को हृदय में विश्वास होता है कि इन आततायी शक्तियों के नाश के लिए कोई-न-कोई अलौकिक शक्ति अवश्य ही उत्पन्न होगा. भक्तों को यही विश्वास दिलाने के लिए अलौकिक शक्तियां राम- कृष्णादि के रूप में अवतार ग्रहण करती है. यह शक्तियां राम-कृष्णादि के रूप में अवतार ग्रहण कर आततायी शक्तियों का नाश करके धर्म की स्थापना करती है. राम कथा का लाइव प्रसारण भक्ति पंचामृत चैनल पर भी किया जा रहा है. संगीतमयी श्रीराम कथा में वाराणसी उत्तरप्रदेश से चलकर आए तबला वादक अमरजीत , गया बिहार से भजन गायक रंजन बाबा , पैडिस्ट अमित जी , कीबोर्ड प्लेयर भोलेनाथ जी , सोनीपत हरियाणा से बासुंरी वादक श्रीराम पाठक ने शानदार जुगलबंदी के साथ एक से बढ़कर एक गीत-संगीत का धुन से लोगों को झुमाया तो वहीं यूट्यूब लाईव पर पंकज कुमार ने अपनी सक्रिय भूमिका रहा.कार्यक्रम की अध्यक्षता महायज्ञ समिति के अध्यक्ष सह समाज सेवी गिरजा शंकर तिवारी व संचालन सचिव सह समाज सेवी ब्रजेेश कुमार तिवारी उर्फ बबलू तिवारी, रविन्द्र तिवारी ने किया. इस कार्यक्रम में मेदिनीनगर नगर निगम के प्रथम महापौर अरुणा शंकर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पूनम सिंह व सुरेंद्र सिंह उपसचिव विजय तिवारी ,सत्यनारायण तिवारी ,कोषाध्यक्ष पारस तिवारी, उपकोषाध्यक्ष अजीत कुमार तिवारीव मिथलेश तिवारी, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार शुक्ला ,कार्यकारिणी सदस्य नित्यानंद तिवारी, संरक्षक राम जानकी मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष लव तिवारी, सचिव सच्चिदानंद तिवारी, कोषाध्यक्ष बुद्धनाथ तिवारी, विजय सिंह, विद्या तिवारी, श्याम बिहारी तिवारी उर्फ सोनू, शैलेश तिवारी, सुनील तिवारी, जगन्नाथ तिवारी, प्रेमचंद तिवारी, प्रेमतोष पांडेय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर श्रीरामचरितमानस पाठ का रसस्वादन किये.

Scroll to Top